
अभूलेंद्र नारायण दूबे भारतीय अवाम ज्योतिष सभा के राष्ट्रीय संयोजक व विजय शंकर विद्रोही लेबर यूनियन के प्रदेश महासचिव मनोनीत।
वाराणसी/संसद वाणी
वरिष्ठ पत्रकार व प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित अभूलेंद्र नारायण दूबे को भारतीय अवाम पार्टी के सम्बद्ध संगठन भारतीय अवाम ज्योतिष सभा का राष्ट्रीय संयोजक व पत्रकार विजय शंकर विद्रोही को भारतीय अवाम लेबर यूनियन (BALU) का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया।
केंद्रीय परिषद द्वारा शुक्रवार को मनोनयन के पश्चात अभुलेन्द्र दूबे व विजय विद्रोही ने संयुक्त रूप से कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के पद्चिन्हों पर चलते हुए देश में एकता और अखंडता को स्थापित करने का पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही साथ पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी आस्था और चेतना के साथ निभाने का कार्य करते रहेंगे। मनोनयन पत्र पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नजमा परवीन द्वारा सौंपा गया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पप्पू मिश्रा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें। बतादें कि अभुलेन्द्र दूबे पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश संयोजक और विजय विद्रोही वरिष्ठ प्रदेश सचिव के पद पर भी हैं।