
कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, 10 लाख के ऊपर का माल जलकर हुआ राख।
गंगापुर/संसद वाणी
वाराणसी के आदर्श नगर पंचायत गंगापुर बाजार के सेंट्रल बैंक के कुछ कदम दूरी पर अजय क्लाथ स्टोर में मंगलवार की देर रात शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक 10 लाख से अधिक का माल जलकर खाक हो गया। आर्दश नगर पंचायत के बाजार स्थित कपड़ा कारोबारी (अजय जयसवाल) के दुकान में जोकी अजय क्लाथ स्टोर में देर रात भीषण आग लग गई। घटना में 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के दो वाहन चार घंटे में आग पर काबू पा सके। देर रात करीब 9 बजे आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं निकालता देख इसकी जानकारी बाहर बैठे मालिक को देते हुए फायर बिग्रेड को दी। देखते ही देखते आग ने काफी भीषण रूप धारण कर लिया और आग पूरी दुकान में फैल गई। सूचना पाकर डेढ़ घंटे के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मकान के दोनों तल पर फैली आग
आसपास मौजूद लोगों ने भी आग बुझाने का काफी प्रयास किया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक दो मंजिला दुकान पूरी तरह से जलकर तबाह हो चुकी थी। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना में 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताया जाता है। हालांकि आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।