
अपहरण कर हत्या की साजिश रच रहे 25 हजार ईनामिया सहित 5 गिरफ्तार।
आजमगढ़/संसद वाणी
जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने अपहरण कर हत्या की साजिश रच रहे 25 हजार ईनामिया सहित पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध तमंचा, कारतूस व दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। इनामी अपराधी मोनू उर्फ सारिक पर गुंडा एक्ट सहित पहले से ही 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इन सभी पर अपराध के चलते गैंगस्टर के साथ अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर पर जब्तीकरण की कार्यवाही भी करेगी। पुलिस ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली कि थाना मुबारकपुर क्षेत्र के मुहब्बतपुर में मोटरसाईकिल लूट के अपराधी अपने साथियो के साथ 6 लेन बम्हौर अण्डरपास के एक छोटी पुलिया के पास बैठ कर आपस में किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने का मशविरा कर रहे है, कि किसी पैसे वाले के लड़के का अपहरण कर फिरौती लेने की बात भी कर रहे है। इनके पास नाजायज तमंचा भी है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोनू उर्फ सारिक निवासी अलीनगर (कटरा) मुबारकपुर जो पचीस हजार ईनामिया है, वहीं अन्य 4 में हम्जा शाहजहा, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद कैफ व अमन बताया और कहा कि जो फोटो मिला है वह कुन्दीगढ़ का निवासी अली अंसारी उर्फ छोटे सरकार है। यह व्यक्ति काफी पैसे वाला है, जो शेयर मार्केट से ज्यादा पैसा कमाया है। अपहरण करने के बाद कम से कम 7 से 8 लाख रूपये का डिमांड करते और आपस में बांट लेते, अगर अपहरण के बाद पैसा नही मिलता तो उसकी हत्या करने की योजना भी बनाया।