
04 अर्न्तजनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 06 मोबाईल व मोटरसाइकिल बरामद।
मऊ/संसद वाणी
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिरैयाकोट व रानीपुर पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर आज चिरैयाकोट-गाजीपुर मुख्य मार्ग के उत्तर पटरी पर जनता हड्डी अस्पताल के सामने से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 मोबाईल तथा एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा अपना नाम क्रमषः कामेश्वर सिंह उर्फ सन्नी सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी सिसंड़ी थाना तरवां जनपद आजमगढ़, अमर मौर्या उर्फ रोहित मौर्य पुत्र अजय मौर्य निवासी होसपुर गंगा थाना तरवां जनपद आजमगढ़, आशुतोष सिंह उर्फ आशू पुत्र दुर्गा प्रसाद सिंह निवासी बेदिया थाना तरवां जिला आजमगढ़ व शहबाज मलिक पुत्र सोहराब मलिक निवासी भीखमपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ बताया जब कड़ाई से उक्त बरामद मोबाइलों के बारे में पूछा गया तो उक्त गिरफ्तार अभियुक्त कामेश्वर सिंह उर्फ सन्नी सिंह ने बताया कि यह Vivo Y 12 मोबाइल मैं तथा मेरे साथी अमर मौर्या व आशुतोष सिंह ने मिल कर दिनांक 04.04.2022 को नगपुर से थोडा आगे करहां बाजार की तरफ ठेले पर बर्तन लाद कर जाते हुये व्यक्ति से छीन लिया था और मुहम्मदाबाद की तरफ भाग गये थे यह मोटर साइकिल जिसका नं0 UP 50 AU 8142 खड़ी है मेरी है तथा इसी से हम लूट की घटना को कारित करते है। इनफिनिक्स मोबाइल बरामद के बारे में पुछा गया तो बताया कि साहब यह मोबाइल हम तीनो ने मिलकर रासेपुर बोंगरिया के बीच में साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति से 10-15 दिन पहले छीना था। इसके अलावा हम तीनो लोगो ने भिन्न भिन्न दिनांक में थाना क्षेत्र तरवां, जहानागंज, मेहनगर में भी मोबाइल छींने है इसके अतिरिक्त एक मोबाइल हम तीनो ने भैंसही नदी के आगे नगपुर से पहले धुलाई सेंण्टर से करीब 10-15 दिन पहले टेम्नो बैगनी व गुलाबी रंग की जिसको हम लोगो ने छीना था तथा हम लोगों ने मिल कर इसी मोटर साइकिल से 20 मार्च 2022 को शाम के समय कस्बा चिरैयाकोट बडहल पुलिया के पास से एक लड़के से इनफिनिक्स मोबाइल छीने थे। वह मोबाइल हम दोनो लोगो ने आकर इन्ही शहबाज मलिक को बेचा था तथा हम लोग जो भी मोबाइल लूटते है या छीनते है इन्ही शहबाज को लाकर बेच देते है। बरामद शुदा मोबाइल वीवों वाई 12 जो नगपुर के पास से अभियुक्तो द्वारा छींनी गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना रानीपुर पर मु0अ0सं0 65/2022 धारा 392 भादवि व बरामद शुदा मोबाइल इनफीनिंक्स जो बडहल पुलिया के पास से अभियुक्तोगणो द्वारा छीनी गयी थी के सम्बन्ध मे थाना चिरैयाकोट मे मु0अ0सं0 39/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/22 धारा 411,413 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया।